जयनगर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लाेगों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रखंड के दुर्गा मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शोक सभा की गयी. आतंकी हमले मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष महादेव शर्मा ने की. संचालन प्रखंड मंत्री सतीश पांडेय ने किया़ लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये और आतंकवाद जड़ से खत्म करने की मांग की. शोकसभा में प्रचार प्रसार जिला प्रमुख विनोद कुमार वर्णवाल, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, बिनोद सिंह, शशिकांत प्रसाद, प्यारेलाल पांडेय, राम प्रकाश पांडेय, प्रकाश बर्मा, कार्तिक पंडित, सकल देव सिंह, राजेंद्र सिंह, संतोष राणा, शिवशंकर राणा, रामेश्वर साव, संजय गुप्ता, बिनोद साव, विनय सिंह,कारु सिंह, नीलकंठ सोनी सहित अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है