कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चाराडीह के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चे घायल हो गये. घायलों में चेचाई निवासी अमृता भारती (30) पति-सुनील कुमार, बच्ची अनन्या रानी और एक बालक है. जानकारी के मुताबिक महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ई-रिक्शा से झुमरीतिलैया से चेचाई अपना घर लौट रही थी. इसी दौरान बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इससे रिक्शा सड़क किनारे दूर जा गिरी. हादसे में महिला और उसके दोनों बच्चे घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

