कोडरमा. प्रखंड के बेलगढ़ा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान रविवार को महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें 30-40 गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं सोमवार को अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बेलगढ़ा, बेकोबार, संदेदीह, खरखरो, बाराडीह, सलैया, पथलडीहा सहित कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर भोपाल मध्यप्रदेश से आयी कथावाचिका जया देवी ने लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास जागृत किया. वहीं यज्ञाचार्य व कथावाचक दिगंबर शास्त्री जी महाराज ने वेदों की महिमा पर प्रकाश डाला.
दुगोला प्रतियोगिता का आयोजन
महायज्ञ के अंतिम दिन दुगोला प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक गुड्डू हलचल और मनीष राज के बीच भक्तिमय संगीत का महामुकाबला होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव बसंत नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजेश चौधरी, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, उप सचिव रामचंद्र यादव, सदस्य मंटू मोदी, बिट्टू मोदी, बंटी वर्मा, सुनील यादव, शंभू यादव, जयनारायण यादव, जुगल यादव, वासुदेव यादव, टुनटुन,शिक्षक डॉ. सतीश कुमार वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है