11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणेश चतुर्थी को लेकर जिले भर में उत्साह

गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है.

झुमरीतिलैया. गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के स्वागत में शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है. बुधवार सुबह से ही गांधी स्कूल रोड में शिव मंदिर प्रांगण, पुराना बस स्टैंड और पूर्णिमा टॉकीज के पीछे कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के पंडाल सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा की प्रतिमा का पट खोला गया और जैसे ही प्रथम पूजन प्रारंभ हुआ, वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा. गांधी स्कूल रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गणपति बप्पा का आगमन बड़े ही भव्य रूप में हुआ. समिति के सदस्य अशोक कुमार, चीकू कुमार, उमेश कुमार, रवि सिन्हा, रोहित सिन्हा, रौशन भारती, मनोज कुमार, अजीत सिंह सहित अन्य लोग पूरे आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. यहां लगाये गये मेले में खाने-पीने के स्टॉल और झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां गणेश महोत्सव पर 28 और 29 अगस्त को विद्यालयी बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा. वहीं पुराना बस स्टैंड स्थित पूजा-पंडाल का उदघाटन डीएसपी सन्नीवर्धन शुक्ला ने फीता काटकर किया और समिति के सदस्यों के साथ मिलकर गणपति की आराधना की. पूर्णिमा टॉकीज के पीछे कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. बंगाल की दुर्गा पूजा की तर्ज पर बने आकर्षक पंडाल में 12 फीट ऊंची गणपति प्रतिमा विराजमान हुई. उदघाटन महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. समिति के अध्यक्ष गौरी भगत और संयोजक अमित सिंह ने बताया कि चार दिवसीय पूजा के दौरान दूसरे दिन विद्यालयी बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीसरे दिन भक्ति जागरण और अंतिम दिन आकर्षक झांकी व नगर भ्रमण के साथ बप्पा का विसर्जन होगा. शहर भर में घर-घर भी गणेश जी की पूजा अर्चना हुई. श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर और मिठाई चढ़ाकर विघ्नहर्ता गणपति से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. पहले ही दिन तिलैया पूरी तरह भक्ति और उत्साह के रंग में रंग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel