23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजेक्शन लगाते ही युवक की मौत, हंगामा

पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में लिया, बाद में समझौता

छोटेलाल को एक्सरे कराने के लिए ओम होमियो हॉल लेकर आये थे परिजन : डोमचांच ढाब रोड स्थित ओम होमिया हॉल का मामला : पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में लिया, बाद में समझौता प्रतिनिधि डोमचांच. थाना क्षेत्र के डोमचांच ढाब रोड स्थित महावीर पिंडा के सामने ओम होमियो हॉल में रविवार की रात इलाज कराने आये एक युवक की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गयी. मृतक की पहचान छोटेलाल मेहता के रूप में हुई है़ छोटेलाल की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने ओम होमियो हॉल में हंगामा किया़ हंगामा की सूचना पर डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा़ पुलिस ने आरोपी कथित झोला छाप डॉक्टर केडी प्रसाद को हिरासत में लिया और अपने साथ थाना ले गयी. हंगामा के समय परिजनों का आरोप था कि केडी प्रसाद द्वारा इंजेक्शन लगाने में लापरवाही से युवक की मौत हुई है़ हालांकि, कुछ घंटे के बाद इस मामले में समझौता की बात सामने आयी. बाद में परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार कर दिया़ पुलिस के अनुसार, इस मामले में परिजनों की ओर से कार्रवाई को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है़ जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात छोटेलाल मेहता को एक्सरे कराने के लिए ओम होमियो हॉल लाया गया था़ यहां इंजेक्शन लगा दिया गया़ मृतक के परिजन उमेश मेहता ने बताया कि छोटेलाल मेहता बाइक से कुदरा और महेशपुर के बीच कहीं गिर गया था. इससे उसके हाथ में दर्द हो गया. उसके बाद उसका लड़का और भतीजा एक्सरे कराने के लिए ओम एक्सरे में गये, वहां क्लिनिक में झोलाझाप डॉ केडी प्रसाद ने छोटेलाल मेहता को इंजेक्शन लगा दिया. घर लाने के पांच-सात मिनट में छोटेलाल की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिवार वाले सोमवार सुबह डॉ केडी प्रसाद के क्लिनिक पहुंचे व घेराव किया़ साथ ही न्याय की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओम प्रकाश, एएसआई कमलनाथ तांती, सुबोध पाठक आदि मौके पर पहुंचे व झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लेकर डोमचांच थाना ले आये. हालांकि, मामले में कोई स्पष्ट आवेदन नहीं मिलने की वजह से समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सामान्य तौर पर मौत की बात बतायी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel