झुमरीतिलैया. झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार द्वारा पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 में विश्वविद्यालयों में कुलपति, प्रति कुलपति, वित्तीय सलाहकार, परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य प्रमुख पदों पर नियुक्ति के अधिकार को महामहिम राज्यपाल से हटाकर राज्य सरकार को देने के प्रावधान के विरुद्ध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिलैया झंडा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. परिषद के नेताओं ने कहा कि राज्यपाल के अधिकार के साथ छेड़छाड़ करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इलेक्शन की जगह सलेक्शन करना लोकतंत्र का हनन है. कहा कि यह देश के संविधान की मूल भावना और संघीय ढांचे के विरुद्ध है. राज्य राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन स्वागत योग्य है, लेकिन इस विधेयक के अंतर्गत केबल शिक्षक, शिक्षकेत्तर, कर्मचारी की नियुक्ति एवं प्रमोशन का कार्य होना चाहिए ना कि कुलपति प्रति कुलपति की नियुक्ति का अधिकार होना चाहिए. परिषद के प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालयों जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में कुलपति, प्रति कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया को भी राज्य सरकार के अधीन करना शिक्षा के साथ खिलवाड़ है तथा संविधान में प्रदत्त राज्यपाल की भूमिका और अधिकारों का हनन है. यह संविधान की गरिमा और न्यायिक स्वतंत्रता का अपमान है, ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान सरकार राज्य की उच्चतर शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेकर राजनीति व भ्रष्टाचार का अड्डा बनाना चाहती है. सरकार पहले से ही जैक, जेएसएससी, जेपीएससी जैसे संस्थानों के संचालन में पूरी तरह से विफल रही है और अब विश्वविद्यालय शिक्षा को पूरे तरह से अपने राजनीतिक एजेंडा के तहत अपने कंट्रोल में लेकर काम करना चाहती है. जो कि वर्तमान समय के विद्यार्थी झारखंड राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर जिला संयोजक अतुल आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी आकाश कुमार ,नगर मंत्री सुधांशु यादव, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश रावत, मीडिया संयोजक पिंटू कुमार, आलोक स्वर्णकार, प्रभात कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, रिशव सिंह, मनीष कुमार, प्रियांशु यादव, यश राज, आलोक प्रधान, जसमीत सलूजा, आशुतोष, राजगुरु यादव, लक्ष्मीकांत तिवारी, गौरव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

