25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों ने किया हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन

पथलकुदवा गांव में हुसैनी क्लब के बैनरतले मुहर्रम के अवसर पर तीजा खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

जयनगर.प्रखंड के नईटांड़ पंचायत के पथलकुदवा गांव में हुसैनी क्लब के बैनरतले मुहर्रम के अवसर पर तीजा खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी अरमान, मुखिया किशोर साव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. संचालन पंसस प्रतिनिधि इरशाद आलम ने किया. प्रतियोगिता में राजा स्पोर्टिंग क्लब रघुनियाडीह, केजीएन क्लब देवीटांड़, शाहनवाज क्लब बगड़ो, हुसैनी क्लब महुगांई एवं चांद क्लब चदरा पिपराडीह ने भाग लिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, फरसा आदि से हैरतअंगेज खेल दिखाये. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजा स्पोर्टिंग क्लब रघुनियाडीह को मिला. द्वितीय पुरस्कार केजीएन क्लब देवीटांंड़, तीसरा पुरस्कार शाहनवाज क्लब बगड़ो, हुसैनी क्लब महुगाई एवं चांद क्लब चदरा पिपराडीह को मिला. मुख्य अतिथि समाजसेवी अरमान खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुहर्रम हमें बलिदान, सब्र और इंसानियत का पैगाम देता है. लाठी-डंडे जैसे परंपरागत खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, जो आज भी युवाओं में अनुशासन, एकता और साहस को बढ़ावा देते हैं. मुखिया किशोर साव ने कहा कि हमारा पंचायत शुरू से हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए या त्योहार मनाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंद आइटीआइ ताहिर हुसैन, साजन खान, मंसूर अंसारी, मुबारक अंसारी, साबिर खान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub