कोडरमा बाजार. जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार से सेवा का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मेघातरी पंचायत में उप विकास आयुक्त रवि जैन और एसडीओ रिया सिंह ने इसका विधिवत उदघाटन किया. शिविर में शामिल ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व निर्धारित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को अब सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यह 21 से 28 नवंबर तक मनाया जायेगा. कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन कर योग्य अभ्यर्थियों तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अधिनियम के तहत सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपने गांव व पंचायतों में आयोजित होनेवाले शिविरों में जरूरी कागजात के साथ शामिल हों. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रखंडों के पंचायतों में अलग-अलग तिथियों को शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी और एसडीओ के द्वारा लाभार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी,आय, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया. शुक्रवार को कोडरमा प्रखंड के मेघातरी के अलावे झुमरीतिलैया नगर पर्षद, नगर पंचायत कोडरमा और डोमचांच तीनों शहरी क्षेत्रों के वार्ड एक में पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया. सतगावां प्रखंड के शिवपुर, डोमचांच के धरगांव, चंदवारा के बेंदी, जयनगर के पूर्वी व पश्चिमी और मरकच्चो प्रखंड के बरियारडीह बिरहोर टोला आदि जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

