जयनगर. प्रखंड के हिरोडीह में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत महायज्ञ कथा के तहत शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मुख्य पुजारी मोहन पासवान एवं उनकी पत्नी प्रमिला देवी के आवास से गाजे-बाजे के साथ निकली. महिला और पुरुष हाथ में हनुमान ध्वज लिए चल रहे थे. देवी मंदिर परिसर में यज्ञाचार्य दिव्या पाण्डेय ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महापाठ का समापन कराया. परंपरा के अनुसार बकरे की बलि दी गयी. शोभायात्रा और यज्ञ में मुख्य पुजारी मोहन पासवान, उनकी पत्नी प्रमीला देवी के अलावा मंगर राम, विजय पासवान, किरण देवी, हरि पासवान, इंद्रदेव पासवान, उमाशंकर पासवान, रंजीत पासवान, रामबिलास पासवान, सिकेंद्र पासवान, अभिषेक, जगदीश, राजेश, मुकेश, जितेन्द्र, सुखदेव पासवान, मंजू देवी, चिंता देवी सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

