10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए 250 गांवों में होगा सर्वे

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विभिन्न स्तर पर कुष्ठ जागरूकता पखवारा का आयोजन किया जाता है़

कोडरमा. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विभिन्न स्तर पर कुष्ठ जागरूकता पखवारा का आयोजन किया जाता है़ इसी के तहत गुरुवार को सिविल सर्जन सभागार में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार और उपाधीक्षक डॉ़ रंजीत कुमार द्वारा बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर डॉ रमण ने कहा कि 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग खोज अभियान (द्वितीय चरण) और स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि अभियान के तहत सभी ग्रामों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों में कुष्ठ मरीजों से भेदभाव नहीं करने के लिए शपथ दिलायी जायेगी़ जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने कहा कि कोडरमा जिले का प्रीविलेंस रेट एक से कम है़ इस बार का थीम एक साथ आइये हम जागरूकता बढ़ायें, गलत धारणाओं को दूर करें और सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे़ फिजियोथेरेपिस्ट राजीव रंजन ने बताया कि इस बार 15 दिन तक जागरूकता अभियान और कुष्ठ रोग खोज अभियान साथ-साथ चलेगा़ अभी कोडरमा जिले में 120 कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा है़ प्रथम चरण के दौरान 71 मरीज मिले थे़ इस बार जिले के कुल 250 गांवों के 54694 घरों में सर्वे किया आयेगा़ ये ऐसे गांव हैं जहां से पिछले पांच से सात वर्ष से कुष्ठ के मरीज मिले हैं. सर्वे के लिए कुल 274 टीम बनायी गयी है़ टीम के सहयोग के लिए 68 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. टीम में एक सहिया और एक पुरुष हैं जिसमें महिलाओं की जांच सहिया करेगी और पुरुष की जांच पुरुष सर्वे कार्यकर्ता करेंगे़ सभी टीम को प्रशिक्षण दे दिया गया है कि कुष्ठ के लक्षण किसी में दिखे तो उसकी सूची तैयार करें. कार्यक्रम के बाद कुष्ठ जागरूकता अभियान प्रचार वाहन को रवाना किया गया़ इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुमार, डॉ भारती सिन्हा, डॉ सुनील यादव, डॉ नीरज, रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, सिद्धांत ओहदार, गणेश कुमार, कुणाल कुमार, अजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, दीपेश कुमार व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel