डोमचांच. राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान शनिवार को अपने पैतृक गांव बेहराडीह पहुंचे, जहां उनका स्वागत हुआ. उन्होंने लोगों से मुलाकात की तथा गांव की समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने आवास, सड़क और पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया. श्री पासवान ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है और जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. अध्यक्ष ने युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. मौके पर आदर्श पासवान, संतोष दास, मन्नू साव, पिकू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

