23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, उपभोक्ता करेंगे आंदोलन

स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आने से परसाबाद बाजार के लोग परेशान हैं.

जयनगर. स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आने से परसाबाद बाजार के लोग परेशान हैं. शनिवार की शाम कटिया स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में किशुन मोदी की अध्यक्षता में सैंकड़ों व्यवसायियों व उपभोक्ताओं ने बैठक की. इसमें बुधवार को परसाबाद बाजार बंद कर सांकेतिक विरोध का निर्णय लिया गया. लोगों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. किसी का बिल 50 हजार तो किसी का दो लाख रुपये से अधिक आ रहा है. बिजली विभाग की मनमानी को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में कहा गया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा. उपभोक्ताओं ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए लाखों का बिल चुकाना असंभव है. घरों व दुकानों में लगे पुराने मीटर में वास्तविक बिल आता था. अप्रैल माह से स्मार्ट मीटर लगने के बाद लाखों में बिल आ रहा है. मौके पर अशोक स्वर्णकार, रवि चौधरी, सुरेश रजक, रवि मोदी, बजरंगी मोदी, प्रदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, संतोष मोदी, मोहन स्वर्णकार, अनूप रजक, अमृत रजक, राजन, सत्यजीत मोदी, रणजीत गुप्ता, आशीष मोदी, अमित गुप्ता, अमित भदानी, राजेंद्र पांडेय, छोटू कसेरा, बाबूलाल कसेरा, कपिलदेव सोनी, सतीश मोदी, दीना कसेरा, विवेक गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, ध्रुव गुप्ता, हरिहर मोदी, बासुदेव सोनार, बबलू कसेरा, रामचंद्र मोदी, शनि सोनी, मुरलीधर वर्णवाल, शशि सोनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel