कोडरमा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हैंड इन हैंड इंडिया कोडरमा द्वारा डोमचांच प्रखंड के ढाब पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अतिथि के रूप में जिप सदस्य शांति प्रिया, हैंड इन हैंड इंडिया के डीजीएम रवि रंजन व ढाब थाना के एएसआइ किशोर घोष मौजूद थे. मौके पर रवि रंजन ने बताया कि महिलाएं सर्वत्र पूजनीय हैं. महिलाओं को बस जरूरत है अपनी शक्तियों को पहचानने की. शांति प्रिया ने कहा कि महिला अबला नहीं सबला है. कार्यक्रम के दौरान सिलाई मशीन, कपड़ा, सेनेटरी पैड व पोषण किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया बैजू तुरी, सुनीता कुमारी, संजय पासवान, सुबोध यादव, नीतीश पांडेय, प्रियंका कुमारी, बेबी कुमारी, रिचा कुमारी, गीता हेंब्रम, रीना कुमारी, छत्रधारी सिंह, बादल कुमार, सोनाली कुमारी, मंटू कुमार, सविता कुमारी आदि मौजूद थे.
महिला दिवस पर सेविकाओं ने ली शपथ
जयनगर.महिला दिवस पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने महिला सशक्तिकरण को लेकर शपथ ली. बीडीओ गौतम कुमार ने सेविकाओं को शपथ दिलायी. इस दौरान बीडीओ व आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण किया. साथ ही सभी सेविकाओं से बेटियों के लिए अपने घरों में एक पौधे जरूर लगाने की बात कही. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, ममता सिंह, खुशबू देवी, सुनीता देवी, रेणू देवी, गुलजहां खातून, ममता भारती, रेणु देवी, जुबेदा परवीन, रूबी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

