भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनायी
झुमरीतिलैया. ब्लाॅक रोड स्थित साहू भवन में तैलिक समाज द्वारा भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भीम साव ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुजीत राज, विशिष्ट अतिथि बेदू साव, विजय साव, मनोज साव थे. मुख्य वक्ता भीष्म प्रसाद गुप्ता ने भामाशाह के जीवन, उनकी समाजसेवा और ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला. कहा कि उनकी त्याग भावना और राष्ट्रप्रेम आज भी हमें प्रेरित करते हैं. डॉ सुजीत राज ने कहा कि आज के समय में हमें भामाशाह जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए. जिला सचिव वीरेंद्र साव ने भामाशाह के गौरवशाली इतिहास को प्रेरणास्रोत बताया. कहा कि समाज को उनकी शिक्षा से सीख लेकर संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए. पंचायती राज विभाग के राज्य प्रशिक्षक सुजीत नायक ने कहा कि भामाशाह का जीवन समर्पण और समाज कल्याण की मिसाल है, हमें उनकी राह पर चलकर वर्तमान समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होगा. बेदू साव ने कहा कि इतिहास से प्रेरणा लेकर हमें समाज को जोड़ने और आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए. जिलाध्यक्ष भीम साव ने संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष कुमार गुप्ता, हरि साव, अशोक साव, मंटू साव, पिंटू साव, बिट्टू कुमार, राजेंद्र साव, पंकज साव, विनोद साव, कैप्टन आनंद, महेंद्र साव, अजय साव, लक्ष्मण साव, सोनू साव, भोला दास, गोपाल साव, बिशुन साव, नितेश चंद्र, किशुन साव, मनोज साव, चुरामन साव, चेतलाल साव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन बिट्टू साव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी