कोडरमा. कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले गये रोटरी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को झुमरीतिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल मैदान में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल और झारखंड पब्लिक स्कूल के बीच सुबह नौ बजे से खेला जायेगा. मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान से होगा. केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि फाइनल मैच की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि पांच नवंबर से प्रारंभ इस टूर्नामेंट में 10 स्कूल की टीमों ने भाग लिया था. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली दो स्कूल ने पहली बार इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पायी है. टूर्नामेंट में अंडर 16 और अंडर 14 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

