13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डकैती कांड का खुलासा, 4 अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के साहेबडीह निवासी शंकर प्रसाद वर्मा के घर मे गत माह हुई डकैती की घटना का उद्भेदन करने में सफलता पायी है.

कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के साहेबडीह निवासी शंकर प्रसाद वर्मा के घर मे गत माह हुई डकैती की घटना का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. पुलिस ने डकैती कांड में शामिल चार अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूट का चांदी 394 ग्राम, चांदी के जेवरात 597.600 ग्राम कुल 991.600 ग्राम, सोना 6.85 ग्राम, विभिन्न कंपनियों के 3 मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो निवासी मो. इसराफिल उर्फ गुड्डू मियां, राजेश बासफोर (बक्सुबीघा विष्णुपथ गया बिहार), राजेश पासवान (निवासी कुंडी नवादा जिला गया बिहार) और रंधीर सोनी (गुरारू बारा थाना गुरारू जिला गया बिहार) शामिल हैं. रंधीर सोनी ने चोरी के जेवरात की खरीदारी की थी. उक्त जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी. एसपी ने बताया कि साहेबडीह निवासी शंकर वर्मा के आवास पर गत माह हुई डकैती की घटना को लेकर जयनगर थाना कांड संख्या 157/25 दर्ज किया गया था. घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए मामले के उद्भेदन को लेकर डीएसपी रतिभान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में तीनों ने डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनके निशानदेही पर लूटे गये सोना, चांदी के जेवर को गुरारू गया के देवी ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया. साथ ही चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में जेवर दुकान मालिक रणधीर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि जेवर दुकान मालिक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपराधियों द्वारा लूटे गए सोना व चांदी को उसने ही खरीदा था और इसके एवज में एक लाख 18 हजार रुपये का भुगतान किया गया था. एसपी ने बताया कि अब तक किये गये अनुसंधान में यह जानकारी मिली है कि डकैती कांड की घटना में सात अंतर्राज्यीय अपराधी शामिल थे. जेवर दुकान मालिक के अलावा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, शेष की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही वे पकड़े जायेंगे. मौके पर डीएसपी रतिभान सिंह, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, एसआइ विकास कुमार, अभिमन्यु पडीहारी आदि मौजूद थे. मो इसराफिल पर 28 और राजेश बासफोर पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि डकैती कांड में पकड़े गये तीन अपराधियों में से दो का आपराधिक इतिहास है. आरोपी इसराफिल उर्फ गुड्डू मियां पर कोडरमा जिला के विभिन्न थाना में 14 मामले दर्ज हैं, जबकि हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में 3, गिरीडीह जिला के विभिन्न थानों में 4 और बिहार के गया जिले में सात मामले दर्ज हैं. वहीं राजेश बासफोर पर 13 मामले दर्ज हैं. इसमें गिरीडीह में एक, बिहार के गया जिले के अलग-अलग थानों में 10 और नवादा जिले में 2 मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel