कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो निवासी 18 वर्षीय उपेंद्र राणा (पिता स्व हरखू राणा) की शव बरामदगी के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-पटना मुख्य मार्ग चुटियारो मोड़ के समीप जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र राणा 18 फरवरी से लापता था. इसे लेकर कोडरमा थाना में सनहा भी दर्ज हुई थी, परंतु पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. शुक्रवार को जेजे कॉलेज के पीछे स्थित सामंतों कुआं से उपेंद्र का शव मिला. ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इधर, जाम के कारण रांची-पटना रोड पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गयी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार, माइका अंचल निरीक्षक सुजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने तथा सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
मृतक की मां ने हत्या का मामला दर्ज कराया
इधर, घटना को लेकर मृतक उपेंद्र राणा की मां किरण देवी (पति स्व हरखू राणा) ने कोडरमा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वो दोनों आंखों से दिव्यांग हैं. उसके पति का पूर्व में देहांत हो चुका है. घर में उसके बड़े पुत्र (मृतक उपेंद्र राणा) के अलावे दो बेटी और एक छोटा बेटा है. उपेंद्र ही परिवार का भरण पोषण करता था. अब उसके चले जाने के बाद तीनों बच्चों को कैसे पालूंगी, मैं भी लाचार हूं. दोनों आंखों से दिव्यांग होने के कारण मजदूरी करने से भी असमर्थ हूं. मुझे आशंका है कि अज्ञात लोगों ने मेरे बेटे उपेंद्र राणा की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है