कोडरमा. राजद ने झारखंड में पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. विभिन्न जिलों में सांगठनिक ढांचों को दुरुस्त किया जा रहा है. पार्टी ने कोडरमा में सांगठनिक चुनाव को लेकर इंद्रदेव ठाकुर को चुनाव प्रभारी व भोला साहू को सह चुनाव प्रभारी बनाया है. चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के दिशा निर्देश के अनुसार तय समय सीमा में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. मंगलवार को राजद के चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर झुमरीतिलैया विशुनपुर रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय पहुंचे, यहां पार्टी नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया. चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर सांगठनिक गतिविधि को आगे बढ़ाता है, पार्टी के संविधान का पालन कर सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर के चुनाव के लिए प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाये गये हैं. चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ बैठक आयोजित कर शीघ्र ही प्रखंडवार चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी. सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार 23 मई तक प्राथमिक व पंचायत इकाई का चुनाव होगा, जबकि 31 मई से दो जून तक प्रखंड इकाई, पांच जून से 11 जून तक जिला इकाई और 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा
सतगावां के लिए सरफराज नवाज़ खान प्रभारी, बबलू यादव सह प्रभारी, मरकच्चो में शैलेंद्र कुमार प्रभारी, उपेंद्र यादव सह प्रभारी, डोमचांच ग्रामीण में महेंद्र यादव प्रभारी, मो मुबारक सह प्रभारी, डोमचांच नगर में घनश्याम तुरी प्रभारी, जैकी यादव सह प्रभारी, कोडरमा ग्रामीण में डॉ जावेद अख़्तर प्रभारी, अशोक यादव सह प्रभारी, कोडरमा नगर में महेश यादव प्रभारी, चरणजीत सिंह, कुलदीप यादव सह प्रभारी, झुमरीतिलैया नगर में कन्हाय यादव प्रभारी, रघुनाथ दास सह प्रभारी, चंदवारा में भीम यादव प्रभारी, शिवशंकर वर्णवाल सह प्रभारी, जयनगर में राजेंद्र यादव प्रभारी, अजय शर्मा सह प्रभारी बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है