झुमरीतिलैया. शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले श्याम फागुन उत्सव की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर अड्डी बंगला रोड स्थित महेश्वरी भवन में मंगलवार को पोस्टर विमोचन किया गया. मंडल के संचालक गिरधारी सोमानी ने बताया कि मंगलवार शाम 6:30 बजे से महाराणा प्रताप चौक स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम फागुन महोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार, आकर्षक झाकियां, ज्योत और इत्र वर्षा होगी. महोत्सव में धनबाद के प्रख्यात गायक पंकज मोदी गर्ग, कोडरमा के धीरज पांडेय और स्थानीय भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. पोस्टर विमोचन के अवसर पर गिरधारी सोमानी, बृजमोहन महेश्वरी, प्रदीप खटुवाला, रमेश कंदोई, मनोज लड्डा, राजेंद्र वर्मा, बिनोद पिलानिया, सुरेश पचीसिया, दीपक बसंत, विष्णु खटोर, नीतीश गुप्ता, रवि लोहानी, संतोष सिंदूरिया, अमित गुप्ता उर्फ मंटू गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, बंसल कपसिमे, गिरधारी फडेसरिया, मुकेश भोजगरिया, आशीष कुमार सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है