जयनगर. सेवा भारती कोडरमा की ओर से पिपचो शिव मंदिर प्रांगण में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरूआत निधि कुमारी व नंदनी कुमारी ने कविता पाठ से की. गायत्री कुमारी ने लक्ष्मीबाई की जीवनी पर प्रकाश डाला. अतिथियों ने कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई में उनकी अहम भागीदारी रही. वक्ताओं ने नारियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर सेवा भारती के जिला संयोजक रितेश माधव, उपाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला संपर्क प्रमुख देवेंद्र कुमार, जिला सचिव संजय कुमार वर्मा, विभाग संगठन मंत्री गौरव कुमार, सदस्य शुभम कुमार, खंड कार्यवाह सुनील कुमार यादव, महेंद्र कुमार राणा, शिक्षक रामचंद्र राणा, किशोर कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, सकलदेव राम, गायत्री कुमारी, सरिता देवी, निशि देवी, निशा कुमारी, सपना कुमारी, रिंकू देवी, चांदनी देवी, रोहिता देवी, अनीष कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

