कोडरमा. प्रखंड के लोकाई पंचायत भवन में वित्तीय समावेशन अभियान के तहत एकदिवसीय विशेष जन कल्याण शिविर लगा. संचालन सीएफएल और नोडल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोडरमा शाखा की ओर से किया गया. शिविर में एलडीएम विमलकांत झा के मार्गदर्शन में बैंकिंग एवं बीमा सेवाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया. सीएफएल की ओर से रत्नेश कुमार एवं उनकी टीम ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी. मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार, पंचायत सचिव विभा कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है