जयनगर. कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छह वर्ष पूरा होने पर किसान सम्मान समारोह सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रमुख अंजू देवी व जिप सदस्य केदार यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी की पहली प्राथमिकता अन्नदाताओं का विकास है. अन्नदाता, युवा, महिला व गरीबों के सतत विकास के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. किसानों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाकर उनके विकास का निरंतर प्रयास कर रही है. आज किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री सीधे किसानों के खातों में भेज रहे हैं. कुछ किसानों की राशि केवाइसी नहीं होने के कारण नहीं जा पा रही है, इसके लिए उन्होंने अपर समाहर्ता को शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया, ताकि उनके खाते में भी राशि पहुंच सके. उन्होंने यह भी कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है और लखपति दीदी बन रही हैं. पीएम मोदी का उद्देश्य है कि लगभग तीन लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाना. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आज विकास की गंगा बह रही है, यहपीएम मोदी की देन है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ एके राय ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया और अपने संबोधन में कृषि विज्ञान केंद्र के गतिविधियों को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के सतत प्रयास के लिए प्रयत्नशील है. यहां समय समय पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए हमारे जिले ही नहीं पूरे देश में अपना नाम रोशन करें. इसके पश्चात किसानों ने पीएम मोदी का अभिभाषण बिहार के भागलपुर से सीधा प्रसारण के जरिए सुना. इसके पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ देवरूप घोष, रूपेश रंजन व भूपेंद्र सिंह ने प्रक्षेत्र भ्रमण कराया. केवीके परिसर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पौधरोपण किया. इस अवसर पर गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ चंचिला कुमारी, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, हजारीबाग के जिला सहकारिता पदाधिकारी सह को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष आरके प्रसाद, नाबार्ड के डीडीएम एम एम हुसैन, डीईओ रविशंकर बर्णवाल, डीआइओ सुभाष यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ मनीष कुमार, रूपेश रंजन, च विनय कुमार राठी, नूपुर चौधरी, विजय खुटिया, मुकेश कुमार सहित जिले के दर्जनों किसान व भाजपा नेता मौजूद थे.
66 किसान हुए सम्मानित
सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सांसद अन्नपूर्णा देवी ने फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन पर किताब का विमोचन किया. साथ ही साथ हजारीबाग के 42 तथा रामगढ़ के 24 पैक्स अध्यक्षों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया, ताकि वे खाद और बीज का का लाइसेंस ले सकें. इस दौरान 5 प्रगतिशील किसानों के बीच दवा छिड़काव करने की स्प्रे मशीन वितरित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है