28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर जंगल बचाने का लिया संकल्प

वन सुरक्षा समिति दोनैया, करचैता, जमटोटो, महथाडीह व सतगावां वन प्रक्षेत्र द्वारा जंगलों की रक्षा के लिए करचैता जंगल में शनिवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सतगावां. वन सुरक्षा समिति दोनैया, करचैता, जमटोटो, महथाडीह व सतगावां वन प्रक्षेत्र द्वारा जंगलों की रक्षा के लिए करचैता जंगल में शनिवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर इसकी शुरुआत की गयी. मौके पर ग्रामीणों व वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर जंगल को बचाने का संकल्प लिया. वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष लखन राय ने कहा कि आज झारखंड में वृक्षों व जंगलों से हरियाली फैली है. इसे बचाकर रखने से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा. वनों को बचाना हम सबों का कर्तव्य है. वहीं वनरक्षी अनिल कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम किए जाने से लोग जागरूक होंगे. उन्होंने ग्रामीणों से वन कर्मियों को सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में युगल प्रसाद यादव, राहुल कुमार यादव, दीपक दीवाना, बनारसी कुमार यादव, शर्मिला देवी, गुड्डू कुमार यादव, अविनाश कुमार यादव, महेश कुमार, संतोष कुमार चौधरी, रंजीत चौधरी, कमलेश कुमार, सहदेव भोक्ता, गायत्री देवी, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें