25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के 25 वर्ष पूरे

वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाने का हो प्रयास : डीआइजी

वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाने का हो प्रयास : डीआइजी कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को वंसुधरा गार्डन में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, एसपी अनुदीप सिंह, नवभारत जागृति केंद्र के सतीश गिरिजा, नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभु कुशवाहा, डीएसपी दिवाकर कुमार, एसडीओ गोड्डा बैजनाथ उरांव, संस्था के सचिव मनोज दांगी शामिल हुए. इस दौरान संस्था के पुराने एवं सहयोगी कर्ताओं को सम्मानित किया गया़ मौके पर डीआइजी संजीव कुमार ने कहा कि आरजेएसएस को मैं स्थापना काल से जानता हूं. संस्था धरातल पर बेहतर कार्य कर रही है. डीआइजी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में रिसोर्स चाहे वह शिक्षा हो, धन हो या ताकत इसकी लड़ाई है़ हर देश अपने से कमजोर पर हावी होना चाहता है़ यही हाल आम आदमी के जीवन में होता है़ गरीब-अमीर के बीच की लड़ाई चलती है़ ऐसे में समाज से वंचित लोगों पर ध्यान देकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए़. विधायक डॉ नीरा यादव ने भी आरजेएसएस के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया को लेकर जागरूक होने की जरूरत है़ सचिव मनोज दांगी ने बताया कि वर्ष 1999 में गांधी, लोहिया के विचारों से प्रभावित एक विचार और दृढ इच्छा शक्ति के साथ शुरू हुई यह संस्था आज झारखंड के कोडरमा समेत कई जिलों में शिक्षा, बाल संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में कर रही है. पिछले ढाई दशकों में संस्था ने समाज के सबसे वंचित और हाशिए पर खड़े समुदायों के साथ मिल कर एक समावेशी और सशक्त समाज के निर्माण का प्रयास किया है. समारोह में संस्थान द्वारा उत्पादित सामग्री लाह चूड़ी, गोबर से निर्मित सामग्री, आलू के स्टॉल लगाये गये थे. वहीं संस्थान द्वारा गठित बाल मंच द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर अनुराग दांगी ने किया़ मौके पर जिप सदस्य नीतू देवी, शांति प्रिया, कमल किशोर, बिंदू, सुशांत चक्रवर्ती व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel