19कोडपी55से58जिले में संचालित अधिकतर बैंकों के एटीएम में नहीं रहती है कोई सुरक्षा. —————————- जिले भर में संचालित हैं 21 बैंकों के 47 एटीएम शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा राम भरोसे ———————- वरीय संवाददाता, कोडरमा अपराधियों ने मंगलवार की रात चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब व बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 16 लाख रुपये उड़ा लिये. एक ही रात अपराधियों द्वारा दो अलग-अलग एटीएम को इस तरह निशाना बनाने से बैंकों के एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा है़ हैरानी है कि जिले भर में विभिन्न बैंकों के एटीएम बिना सुरक्षा व्यवस्था के संचालित होते हैं. जिले के नाम मात्र के एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती रहती है, जबकि अधिकतर एटीएम बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित होते हैं. यही कारण है कि एटीएम के बाहर व आसपास आये दिन अपराधियों द्वारा पैसा निकालने वाले लोगों को निशाना बनाया जाता है तो कभी एटीएम मशीन को ही काट कर पैसे की चोरी कर ली जाती है़ जिले में एटीएम को काट कर इस तरह लाखों रुपये उड़ा लेने का बड़ा मामला अभी सामने आया है, पर इससे पहले भी एटीएम के बाहर व आसपास अपराध की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं के बाद पुलिस भी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की अपील करती है, लेकिन इस पर अमल नहीं होता़ सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा के नाम पर कोरम पूरा कर लिया जाता है़ चंदवारा के ढाब में हुई घटना के दौरान अपराधियों द्वारा सीसीटीवी कैमरा को दूसरी ओर मोड़ देने के बाद जरूर अलर्ट जारी होने का दावा किया जा रहा है, पर समय पर अपराध को रोका नहीं जा सका़ जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती अपराधी दस लाख रुपये उड़ा कर चलते बने़ अब पुलिस स्कॉर्पियो से आए चार अपराधियों की तलाश में जुटी है, पर सबसे बड़ा सवाल एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठा है़ जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले में विभिन्न 21 बैंकों की 69 शाखाए हैं. इनके द्वारा 47 एटीएम का संचालन किया जाता है़ इन 47 एटीएम में कुछ को छोड़ अधिकतर जगहों पर सुरक्षा गार्ड नहीं रहते़ एहतियात के तौर पर रात में कुछ एटीएम को बंद कर दिया जाता है, पर चंदवारा में बंद एटीएम में भी वारदात हो गई़ सुरक्षा गार्ड रखने को लेकर नहीं है कोई ठोस प्रावधान बताया जाता है कि बैंकों के द्वारा एटीएम में सुरक्षा गार्ड रखे जाने के नियम को सरल बना दिया गया है़ सुरक्षा गार्ड रखने को लेकर अब कोई ठोस प्रावधान नहीं है़ चूंकि बैंक की शाखा से लेकर एटीएम मशीन में रखे जाने वाले नकदी का बैंक द्वारा इंश्योरेंस कराया जाता है़ ऐसे में नकदी की सुरक्षा को लेकर अब गार्ड रखे जाने की जरूरत महसूस नहीं की जाती है़ यही नहीं कुछ बैंकों द्वारा खर्च में कटौती के नाम पर सुरक्षा गार्ड हटा लिये गये हैं. हालांकि, झुमरीतिलैया में संचालित एसबीआई की शाखा के बाहर लगे एटीएम व सुंदर होटल परिसर में संचालित एटीएम व अन्य कुछ एटीएम में सुरक्षा गार्ड जरूर रखे गए हैं. ——————— बैंकों के एटीएम में सुरक्षा गार्ड रखे जाने को लेकर अपना-अपना गाइड लाइन है़ इसमें जिला स्तर से कोई ज्यादा हस्तक्षेप संभव नहीं है़ एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था व संचालन संबंधित बैंकों के द्वारा खुद एजेंसी के माध्यम से कराई जाती है़ ————-निवास कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक कोडरमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

