कोडरमा बाजार. महाशिवरात्रि के मौके पर ध्वजाधारी धाम में आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ़ महोत्सव के अंतिम दिन हनुमान मंदिर से लेकर ध्वजाधारी धाम तक करीब दो किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगी रही. हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा. इसके पहले बुधवार देर रात भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह कराया गया़ देवों के देव महादेव और पार्वती का विवाह संपन्न होने के बाद तड़के शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू कर दिया, यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने 777 सीढी चढ़ कर पहाड़ की चोटी पर स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया और मंगल कामना की़ एक अनुमान के मुताबिक महोत्सव के अंतिम दिन करीब 60 हजार से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया़
महोत्सव को सफल बनाने में इनकी रही अहम भूमिका
दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने में आयोजन समिति के मनोज कुमार झुन्नू, गजेंद्र राम, सुभाष वर्णवाल, विजय सिंह, यमुना यादव, गौरी लाल वर्णवाल, राजकुमार यादव, उदय सिंह, अशोक यादव, मंटू विश्वकर्मा, प्रेम साव, उत्तम कुमार, अजित कुमार गोराई, विनोद कुमार मुन्ना, बैजनाथ यादव, विनय सिंह, संदीप कुमार साव, सुनील यादव, उमाशंकर वर्णवाल, विपिन वर्णवाल, शिवशंकर सिंह, टिंकू कुमार, पार्थ मिश्रा आदि की अहम भूमिका रही़
कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु, सुरक्षा के दिखे व्यापक प्रबंध
महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन कोडरमा के अलावा चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह और बिहार राज्य के नवादा व गया से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ़ महोत्सव के अंतिम दिन भी सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया़ महोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय हनुमान मंदिर से लेकर बागीटांड़ तक तथा ध्वजाधारी धाम के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी़ बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकें इसके लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गयी थी़ एसडीओ रिया सिंह और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा घुम-घुम का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे़
महोत्सव में एनसीसी कैडेटों ने दिखाई सक्रियता
दो दिवसीय महोत्सव के दौरान जिले के एनसीसी कैडेटों ने सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभायी. बताते चलें कि ध्वजाधारी धाम में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस बल के साथ जगह-जगह पर पर्याप्त मात्रा में एनसीसी कैडेटों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था़ एनसीसी कैडेटों में बेहतर तरीके से कर्तव्यों का निर्वहन किया़
सबके सहयोग से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ महोत्सव : महामंड
लेश्वरदो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि स्थानीय लोगों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के भरपूर सहयोग से यह संभव हुआ़ है उन्होंने इसके लिए सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ तीनों लोक के स्वामी हैं. सच्चे मन से इनकी आराधना जो भक्त करते हैं उन्हें जीवन में किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है