सतगावां. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में मुख्य रूप से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी, विपुल कुमार, कुमार गौरव, पवन कुमार, सुनील कुमार, इंद्रदेव यादव उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता शैलेंद्र तिवारी व संचालन इंद्रदेव यादव ने किया. सम्मेलन के दौरान नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पंकज कुमार शांडिल्य, सचिव मनोज राम, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष विश्व दीपक सन्याल उपाध्याक्ष, संयुक्त सचिव जयंती टोप्पो, संगठन मंत्री विनय कुमार, कार्यालय मंत्री रजनी डूंगड़ूग, उप कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी विपुल कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अनुज कुमार, पवन कुमार, रीता कुमारी, बेबी कुमारी, आराधना कुमारी, सिंधु कुमारी, अनुराधा कुमारी, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, दिनेश सिंह, रतन प्रसाद सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या होती है, तो त्वरित समाधान किया जायेगा. उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपील की और कहा कि सभी कर्मी हर समय एकजुट रहें, ताकि किसी भी परिस्थितियों का सामना डटकर किया जा सके. वहीं नये प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चयनित कर्मी पंकज कुमार शांडिल्य ने कहा कि एकता में ही बल होता है, अगर हम सभी कर्मी एकजुट रहेंगे, तो निश्चित तौर पर सभी समस्याओं का निदान आसानी से हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है