8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार व डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता क्लब का हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद ने वर्चुअल उद्घाटन किया.

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार व डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता क्लब का हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद ने वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में बच्चों में कानून के प्रति सजगता पैदा होगी. वे अनजाने में होने वाले अपराधों से बचेंगे. सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोडरमा कंचन टोप्पो ने कहा कि कानूनी साक्षरता से समाज में हिंसा और आपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा. इसका उद्देश्य कानून से जुड़ी सामान्य बातों के बारे में जानकारी रखना, महिलाओं को सशक्त बनाना, सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता, शिक्षण कौशल को विकसित करना है. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य के बेहतर डीएवी विद्यालयों में एक साथ विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन हुआ है, इससे डीएवी विद्यालयों के बच्चे अवश्य जागरूक होंगे. इस अवसर पर सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन टोप्पो, प्राधिकार के रंजीत कुमार सिंह, कोडरमा चीफ एलएडीसी नवल किशोर, एडवोकेट सुमन कुमारी, पैनल एडवोकेट सुमन जायसवाल, जय गोपाल शर्मा, टीनू कुमारी, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद, सुभाष मिस्त्री, मंटू राम, मनोज कुमार, सोनाली सिन्हा, संतोष सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक कुमार सतीश सिंह, दिनेश कुमार दुबे, अंगद कुमार मिश्रा, बलराम मिश्रा, आनंदी प्रसाद, सुजीत कुमार राणा, पवन कुमार, अभिषेक कुमार च चांदनी दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel