जयनगर. सड़क हादसे में कुंभ स्नान कर परसाबाद लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गये. घटना सोमवार तड़के तीन बजे की बतायी जाती है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुरेश सिंह (पिता स्वर्गीय गणेश सिंह) के रूप में हुई. वे अपने गांव में समाचार पत्र बेचने का कार्य करते थे. जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को स्कॉर्पियो से 10 लोग परसाबाद से कुंभ स्नान के लिए निकले थे. कुंभ स्नान के बाद अगले दिन वे अयोध्या में रामलाल का दर्शन करने गये. दर्शन के बाद सभी परसाबाद लौट रहे थे. इसी दौरान सोमवार को जौनपुर में खड़ी एक ट्रेलर से स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने सुरेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल
डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ाकोला चौक के समीप सोमवार को एक सवारी गाड़ी और बाइक के बीच में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी अनुसार सवारी गाड़ी नीरू पहाड़ी से यात्रियों को लेकर सपही की ओर जा रही थी. इसी दौरान ढोढ़ाकोला से बसरौन की ओर जा रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये. उक्त युवक बसरौन (बिहार) के बताये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है