झुमरीतिलैया. शहर में नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान झंडा चौक से स्टेशन रोड तक सड़क किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेचने वालों को हटाने का निर्देश दिया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क को सुचारु और अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिए उनके लिए पीछे जगह निर्धारित की गयी है, यदि वे दोबारा सड़क पर बैठे तो उनका सामान जब्त करने के साथ-साथ उन पर आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा. टोटो चालकों को निर्देश दिया कि बीच सड़क पर सवारी बैठाने के लिए वाहन न रोकें. राजगढ़िया रोड पर टोटो चालकों द्वारा सड़क जाम करने की समस्या को देखते हुए वहां भी टीम ने निरीक्षण किया. नगर पर्षद ने दुकानदारों को निर्देश किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने ग्राहकों को बाइक खड़ी करने की अनुमति न दें, इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. विशेष रूप से देवश्री मार्केट को निर्देश दिया गया कि बाइक केवल पार्किंग क्षेत्र में खड़ी की जाये, अन्यथा जुर्माना लगाया जायेगा. लेमांशु कुमार ने कहा कि अशोका होटल से स्टेशन तक किसी भी तरह का स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि कोई दोबारा नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के नेतृत्व में विमल शर्मा, राजू राम, मुकेश राणा के साथ होम गार्ड्स के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है