झुमरीतिलैया. इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से कोडरमा गोशाला की बाउंड्रीवॉल के किनारे पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा के नेतृत्व में गुलमोहर, आंवला, महोगनी सहित कुल 15 पौधे लगाये गये. गौशाला पहुंचने पर सभी सदस्याओं का स्वागत गोशाला के सचिव अरुण मोदी ने किया. उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब जैसी सामाजिक संस्थाएं जब पर्यावरण के लिए आगे आती हैं, तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधा लगाना नहीं, बल्कि उन्हें जीवंत बनाये रखना है. मौके पर क्लब की उपाध्यक्ष कंचन भदानी, सचिव आरती आर्य, संध्या सेठ, आशा गुप्ता, नंदिता लोहानी, सरिता कंधवे, नीलम बैसखियार, नीता कुमारी आदि उपस्थित थे. सज्जन शर्मा ने सभी अतिथियों एवं सदस्याओं का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है