कोडरमा. सदर अस्पताल में 30 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना के मुद्दे पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ईश्वर आनंद के निर्देश पर सलैया में बैठक हुई. अध्यक्षता कृष्ण दास ने की. बैठक में सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. छोटी-छोटी बीमारियों और दुर्घटना के मामले में डॉक्टर मरीज को रांची रेफर कर देते हैं. इन तमाम सवालों को लेकर 30 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर शंकर दास, सदानंद पासवान, रामदास पासवान, पवन पासवान, मनोज दास, सागर पासवान, उमेश पासवान, देवव्रत पासवान, लखन पासवान, राजू दास, लखन दास, मुरली पासवान, शांति देवी, कुंती देवी, पार्वती देवी, देवंती देवी, मालती देवी, कौशल्या देवी, जामुनी देवी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन लखन दास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

