9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती विद्या मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की वंदना सभा में हजारीबाग विभाग के नवनियुक्त विभाग प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की वंदना सभा में हजारीबाग विभाग के नवनियुक्त विभाग प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सर्वप्रथम मनुष्य बनना है. इसके पश्चात सेवा के क्षेत्र में जाकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर की जानी चाहिये. प्रतिदिन यदि आप एक सीख अपने जीवन के लिए सीखते हैं, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि विद्या भारती के प्रति समर्पित ब्रजेश जी के निर्देशानुसार विद्यालय आगे बढ़ता रहेगा. वहीं बैठक हुई, जिसमें उन्होंने आचार्य के विभाग और दायित्व की समीक्षा की. इस दौरान प्रबंधकारिणी समिति के साथ बैठक हुई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित यातायात सुरक्षा पर भी एक वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें वर्ग नवम से द्वादश तक के विद्यार्थी शामिल हुए. संचालन प्रदीप कुमार ने किया. कार्यक्रम में नीरज कुमार समेत सभी आचार्य आदि का सहयोग रहा. धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel