डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलवाढाब निवासी चंद्रदेव यादव पिता किशुन यादव रांची रिम्स से लापता हो गया. इसे लेकर बरियातू थाना में उनके परिजन मनोज कुमार ने आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है की चंद्रदेव यादव रांची रिम्स के आईसीयू मेडिसिन वार्ड के बेड संख्या 1136 में भर्ती था, जहां से 24 फ़रवरी की रात अचानक बेड से उठकर कहीं निकल गया है, परिजन उनके साथ थे, परंतु उन्हें नींद आ गया और सो गया था. जिस कारण पता नहीं चल पाया. इसकी सूचना रिम्स प्रबंधक दे चुका है. परंतु अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है. इनके परिजन प्रशासन से खोजबीन की गुहार लगायी है.
लोको पायलट और ट्रेन के कर्मियों के बीच मारपीट
झुमरीतिलैया. एक कार्यक्रम से लौट रहे रेलवे के लोको पायलट और अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के पेंट्री कार के स्टाफ के अलावा एसी मैकेनिक के साथ सोमवार की रात जमकर मारपीट की घटना हुई़ घटना को लेकर एसी कोच के स्टाफ ने कोडरमा जीआरपी थाने में लोको पायलट पर कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है़ कर्मी ने बताया है कि सभी लोको पायलट नशे में धुत्त थे़ गया में ट्रेन में चढ़ने के बाद झगड़ा शुरू हुआ़ गझंडी में ट्रेन को भेकंप कर रुकवाया और कुछ अपने साथियों को ट्रेन में चढ़कर दोबारा से मारपीट की़ वही कोडरमा स्टेशन पर भी उनसे भिड़ गये. इधर, जानकारी के अनुसार जीआरपी थाने में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया़ इसके बाद आवेदन को वापस ले लिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है