कोडरमा बाजार. सदर अस्पताल स्थित सभागार में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में जन औषधि दिवस मनाया गया. मौके पर सीएस ने कहा कि महंगाई के इस दौर में जेनरिक दवा आमजनों के लिए रामबाण सिद्ध हो रही है. देश भर में एक मार्च से सात मार्च तक जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य आमजनों को इसके प्रति जागरूक करना है. जेनरिक दवा न केवल ब्रांडेड दवा से काफी सस्ती होती है, बल्कि असरदार भी होती है. सदर अस्पताल में इस केंद्र के खुलने से यहां आने वाले मरीजों व जिलेवासियों को इसका काफी लाभ मिल रहा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में सभी चिकित्सक जेनरिक दवा ही लिखे इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि जन औषधि की दवा ज्यादा असरदार नहीं होता है, यह पूरी तरह गलत है. आज बड़े बड़े शहरों और अस्पतालों में भी जेनरिक दवा का प्रचलन खूब बढ़ा है, लोग बेझिझक इसका उपयोग कर रहे है और विभिन्न रोगों से स्वस्थ भी हो रहे हैं. कार्यक्रम को डीपीएम महेश कुमार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री, आयुष्मान भारत के सुमित कुमार सिन्हा, लाल बहादुर सिंह, सुजीत कुमार, रौनक कुमार, सुनील यादव, अभिजीत कुमार, जीवन कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है