15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलैया डैम में 92 बैच के मित्रों ने किया सामूहिक भोज

सभी ने 34 वर्ष पुरानी यादों को साझा किया

झुमरीतिलैया . शहर के 92 लायन नामक मित्र समूह ने तिलैया डैम में पिकनिक का आनंद लिया. इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की. मित्र समूह के अनुसार, इस समूह की खासियत यह है कि सुख हो या दुख, एक आवाज पर सभी मित्र बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़े हो जाते हैं. तिलैया डैम में आयोजित सामूहिक भोज में झुमरीतिलैया ही नहीं, बल्कि झारखंड के विभिन्न जिलों और मुंबई, जयपुर, भीलवाड़ा, दरभंगा, रांची समेत देश के अन्य शहरों से भी मित्र पहुंचे. सभी ने 34 वर्ष पुरानी यादों को साझा किया और भावुक होकर बचपन के उन सुनहरे पलों को फिर से जिया. इस मित्र समूह में व्यवसायी, चिकित्सक, अभियंता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. कार्यक्रम में नवीन संतोष पहाड़ी, दिलीप वर्मा, रूपेश कुमार, पंकज भगत, सुनीत दारुका, विकास भदानी, राजा वर्मा, मुकेश लोहनी, बंटी जगनानी, अभिषेक भदानी, मनीष कंधवे, अरुण लाल, अजय शर्मा, पंकज जंतूल, राजू साव, संतोष गोस्वामी, आकाश दीप हिसारिया, राजू राजेश, लक्ष्मी नारायण, शत्रुंजय कुमार, रितेश दुग्गड़, राकेश कुमार, कुलजीत सिंह, शेखर राजीव मुटनेजा, प्रमोद कुमार, अमर वर्मा, मुरली मोदी, धीरेन्द्र सिन्हा, संतोष कुमार, सुदर्शन, राजन शुक्ला आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel