झुमरीतिलैया. माहुरी वैश्य मंडल इकाई महिला समिति, नवयुवक समिति व बालिका समिति की कार्यकारिणी (सत्र 2024-27) का गठन किया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि समाज के उत्थान, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के मार्गदर्शन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में महिला समिति अध्यक्ष रेणु बड़गावे, सचिव पूर्णिमा सेठ, नवयुवक अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सचिव रॉबिंस एकघरा, बालिका समिति अध्यक्ष शिवांगी कुमारी, सचिव श्रुति कुमारी शामिल हैं. महिला समिति की अध्यक्ष रेणु बड़गावें ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनके उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जायेंगे़ सचिव पूर्णिमा सेठ ने समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यशालाएं और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया़ मौके पर संगठन मंत्री सह मुख्य चुनाव प्रभारी संदीप लोहानी ने कहा कि यह चुनाव समाज की पारदर्शिता और एकजुटता को दर्शाता है. उन्होंने सभी निर्वाचित सदस्यों से अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की अपील की. महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसिमे ने कहा कि माहुरी वैश्य मंडल हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है. मंडल अध्यक्ष अरुण सेठ ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. वहीं केंद्रीय महिला समिति अध्यक्ष सुनीता सेठ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नयी योजनाएं शुरू करने पर जोर दिया. सचिव सुनील भदानी ने समाज को और मजबूत बनाने के लिए सभी को सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम क संचालन गौतम वैश्खियार व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष दीपाली भदानी ने किया. इस अवसर पर महोत्सव संयोजक अभिषेक रंजन, मंडल उपाध्यक्ष उदय बड़गवे, केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष रितेश लोहानी, नितेश कुमार निक्की, महिला समिति पूर्व अध्यक्ष आरती भदानी, सरोज पवन चौदह, सरिता कपसिमे, कृति कुमारी, आरती आर्या, पलक कुमारी, मुस्कान सेठ, जुली वैश्खियार, जयंती सेठ, इंदु कपसिमे, अनु कपसिमे, कल्याणी भदानी, स्वाति लोहानी, प्रियंका कुमारी, आयुषी भदानी, पीयूष लोहानी, मनोज चरण पहाड़ी, सुहानी कुमारी, पलक कुमारी, रानी कुमारी, मानिला सेठ, कुमकुम भदानी, अर्चना ब्रहपुरिया, प्रीति बड़गवे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है