झुमरीतिलैया. विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार को बिजली चोरी को लेकर सहायक विद्युत अभियंता गजेंद्र टोप्पो के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया़ इस दौरान विभिन्न जगहों पर सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया़ सभी के विरुद्ध तिलैया थाना में केस दर्ज कराया गया है़ वहीं जुर्माना भी लगाया गया है़ थाना में सुनील कुमार दास, मो़अमजद अली, सुखदेव पेडित, राधे साव, (तीनों करमा पश्चिमी गली), असद जमाल, (असनाबाद टीओपी), खूबलाल साव (आजाद मुहल्ला), धुरंधर सिंह (तिलैया बस्ती) के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

