25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के बिना हर उत्सव अधूरा है : डॉ नीरा यादव

तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सृजन महिला विकास मंच द्वारा वसुंधरा गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, मंच की सचिव नरगिस व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया़

कोडरमा बाजार. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सृजन महिला विकास मंच द्वारा वसुंधरा गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, मंच की सचिव नरगिस व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर डॉ नीरा ने कहा कि महिलाओं के बिना कोई भी उत्सव और दिवस अधूरा है़ आज की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, बल्कि कंधे से कंधा मिला कर देश और समाज की उन्नति, खुशहाली और समृद्धि के लिए अपना योगदान दे रहीं है़ जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि आज की नारी अबला नहीं, बल्कि सबला है़ अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक हो रही हैं. वहीं अधिवक्ता सुमन जायसवाल ने महिला अधिकार के बाबत जानकारी दी़ मंच की सचिव नरगिस ने कहा कि हमारी संस्था महिलाओं और किशोरियों के हक, अधिकार के लिए कार्य कर रही है़ संस्था के माध्यम से किशोरियों व बच्चियों को शिक्षा, खेलकूद और स्वरोजगार के क्षेत्र में हर संभव मदद कर रही है़ कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूह को खेती से संबंधित उपकरण का वितरण किया गया़ इस दौरान किशोरियों ने महिला शिक्षा, अधिकार और अंधविश्वास पर नाटक का मंचन किया. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की डोली प्रधान, जिप सदस्य शांति प्रिया, प्रियंका कुमारी, रौशनी कुमारी, बेबी कुमारी, कंचन कुमारी, विमला देवी, अनिता कुमारी, प्रिया कुमारी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें