31कोडपी1सफल विद्यार्थी प्राचार्य के साथ. झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में राष्ट्रीय टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का थीम आत्मनिर्भर भारत तथा मैं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच कार्य करूंगा निश्चित किया गया था. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता तथा रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने निबंध लेखन के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया. प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गयी. जिसमें ग्रुप ए (कक्षा षष्ट से अष्टम तक ) और ग्रुप बी (कक्षा नवम से 12वीं तक) छात्रों ने भाग लिया. ग्रुप ए (कक्षा षष्ट से अष्टम) में एंजल अनुषा को विजेता पुरस्कार, दिव्यांशु भारती को प्रथम उपविजेता तथा निशु प्रिया को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया. वहीं ग्रुप बी (कक्षा नवम से 12वीं) में अनुराधा कुमारी ने विजेता पुरस्कार जीता, जबकि रेहाना परवीन और सौम्या कुमारी राम को क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया. सभी विजेता विद्यार्थियों को टाटा इंडिया की ओर से प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किये गये. पुरस्कार वितरण प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने किया. मौके पर प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों के विचारों में देश के प्रति सच्ची निष्ठा और आत्मविश्वास झलकता है. ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को मंच देते हैं और उन्हें यह सोचने की प्रेरणा देते हैं कि वे स्वयं अपने देश के भविष्य के निर्माता हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता प्रवीण, किशोर कुणाल, जुड गोडविन, रजनी बाला, अभिलाषा सिंह और सतीश कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

