कोडरमा बाजार. राज इंटरनेशनल स्कूल में मिशन स्पंदन के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ओम उच्चारण से की गयी. मौके पर बच्चों को ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है, क्योंकि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी तंबाकू, सिगरेट और नशीले पदार्थों की ओर जा रहे हैं, इसीलिए हम क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों को नशे से दूरी रखने की सीख दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को नाटक के माध्यम से बताया जायेगा कि नशे से वर्तमान में कितनी भयंकर बीमारी हो रहे हैं, जिससे तन, मन, धन का नुकसान कई परिवारों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ और अज्ञानता से दूरी के लिए हम स्कूली छात्रों को राजयोग मेडिटेशन मुफ्त सिखा रहे हैं. विद्यालय के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने उनकी पूरी टीम को धन्यवाद व बधाई देते हुए कहा कि आप इस तरह का आयोजन हमारे विद्यालय के अभिभावक के लिए भी करें. विद्यालय की निदेशिका संपा सिंह ने कहा की नशामुक्त समाज बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज की पहल अति सराहनीय है. ब्रह्माकुमारी की टीम ने सभी विद्यार्थियों को मोबाइल नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलायी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राहुल घोष, परीक्षा प्रभारी एके लाल, विद्यालय के शिक्षक, व्यवस्थापक सहित कई बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है