ePaper

डीएवी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी

3 Dec, 2025 9:06 pm
विज्ञापन
डीएवी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी

विज्ञापन

कोडरमा : डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह एवं सभी शिक्षकों द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. इसके बाद विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रस्तुतियों के माध्यम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया. छात्रा अनन्या गुप्ता ने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से डॉ. प्रसाद की महान उपलब्धियों और उनकी राष्ट्रनिष्ठा का उत्कृष्ट वर्णन किया. अनुष्का गुप्ता ने अपने सशक्त हिंदी भाषण में उनके सादगीपूर्ण जीवन, उच्च आदर्शों और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण पर प्रकाश डाला. अनाराध्या कश्यप ने हृदयस्पर्शी हिंदी कविता पाठ के माध्यम से डॉ. प्रसाद के देश सेवा भाव को सुंदर अभिव्यक्ति दी. आरोही गुप्ता ने अपनी अंग्रेजी कविता के माधुर्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. लक्ष्मी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन, संघर्षों तथा भारतीय संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान से अवगत कराया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन सादगी, निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सूर्यकांत मिश्रा, गिरिजा शंकर पात्रो, संदीप कुमार, निशू कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH NATH

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें