झुमरीतिलैया. शहर की सफाई व्यवस्था व डोर टू डोर कचरा संग्रहण पर नगर परिषद ने अपना ध्यान केंद्रित किया है. स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण अभियान को नयी रफ्तार देने की शुरुआत की गयी है. शहर के 28 वार्डों में विशेष अभियान एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. एसडीओ के निर्देश पर चित्रगुप्त नगर से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है. नगर परिषद की तैयारी आनेवाले दिसंबर माह तक 27 हजार घरों को इस व्यवस्था से जोड़ने की है. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने बताया कि एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में पानी टंकी रोड, ब्लॉक रोड और चित्रगुप्त नगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. कचरा लानेवाले सभी टिपर वाहनों में कचरा निकालने की ध्वनि वाला छोटा चोंगा लगाया गया है. वाहन जैसे ही मुहल्लों में पहुंचेगा, नागरिकों को इस ध्वनि से कचरा उपलब्ध कराने का संकेत मिलेगा. प्रशासक ने बताया कि कचरा उठानेवाले सभी वाहनों में जीपीएस लगा है. इसकी निगरानी नगर परिषद के बड़े टीवी स्क्रीन पर की जा रही है. इससे पता चलता रहेगा कि कौन सा वाहन कहां है. किस क्षेत्र से कचरा का उठाव हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि शहर में प्रतिदिन 28 से 32 टन कूड़ा उठाया जा रहा है. प्रशासक के अनुसार शहर को ग्रीन तिलैया क्लीन तिलैया बनाने की दिशा में यह प्रयास महत्वपूर्ण है. चित्रगुप्त नगर में जागरूकता अभियान के दौरान सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, रंधीर वर्मा, सफाई निरीक्षक राजू राम सहित कई कर्मी उपस्थित थे. सभी ने स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

