कोडरमा बाजार. जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिप अध्यक्ष रामधन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. चालू वित्तीय वर्ष में 15वें वित्त अनुदान मद से ढाई करोड़ की राशि से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया. इससे पहले पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के संपूर्ण विकास के लिए जिला बोर्ड गंभीरता से कार्य कर रही है. सभी विभागों के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि जनहित की योजनाओं को तय समय-सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान पांच एचपी एसी सरफेस पावर लिफ्ट इरीगेशन पंप/ दो एचपी, सोलर पावर रोबोटिक मोबाइल पंप का वितरण/अधिष्ठापन को लेकर सभी प्रखंडों से जांच प्रतिवेदन प्राप्ति के बाद एक तिथि निर्धारित कर लाभुक समिति के बीच वितरित किया जायेगा. इसके अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को टीम गठित कर संपन्न और आयोग्य राशन कार्डधारियों को चिह्नित कर उनका राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश दिया गया. सतगावां प्रखंड के बासोडीह बाजार में हाट बाजार के दिन वाहनों का सड़क पर पड़ाव वर्जित करने का निर्णय लेते हुए सीओ और थाना प्रभारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप जिला परिषद की ओर से निर्माण कराये जा रहे 34 दुकानों और झुमरी तिलैया मार्केट काम्पलेक्स को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. नवलशाही और कुशमई मौजा की जमीन का जिला परिषद में हस्तांतरण के पश्चात मार्केट काम्प्लेक्स और सामुदायिक शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा सतगावां स्थित वैधडीह बस पड़ाव में जिला परिषद के स्व आय से कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं चंदवारा प्रखंड में अवस्थित लौधनी मौजा की जमीन का जिला परिषद में हस्तांतरण के पश्चात स्व आय मद से वहां विवाह भवन निर्माण, बगड़ो में मार्केट काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने के लिए पंचायती राज विभाग को पुनः पत्र भेजने, गुरहा और मरकच्चो में पीडब्ल्यूडी पथ पर जल-जमाव के कारण जर्जर हो रहे सड़क के किनारे ढक्कन युक्त नाली निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के जारी संकल्प के आधार पर वैधडीह बस पड़ाव की बंदोबस्ती प्रक्रिया को अविलंब शुरू करने, रेफरल अस्पताल डोमचांच में महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने आदि का निर्णय लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष श्री यादव के अलावा डीडीसी रवि जैन, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य महादेव राम, महेंद्र प्रसाद यादव, नीतू कुमारी, महादेव राम, केदार यादव, शांति प्रिया, लक्ष्मण यादव, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रमुख सत्यनारायण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

