25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

777 सीढ़ी चढ़ कर जलाभिषेक करेंगे शिवभक्त

जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में महाशिवरात्रि पर खास आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है़ यहां दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज 26 फरवरी को होगा़

कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में महाशिवरात्रि पर खास आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है़ यहां दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज 26 फरवरी को होगा़ पूरे पहाड़ परिसर, मुख्य द्वार और पहाड़ की चोटी तक साफ-सफाई के साथ-साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है़ मंदिरों का रंग रोगन अंतिम चरण में है़ श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है़ महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन बुधवार सुबह 10 बजे ध्वजाधारीधाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज करेंगे़ उद्घाटन समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, डीएफओ सौमित्र शुक्ल, जिप अध्यक्ष रामधन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है़ दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन रात में देवाधिदेव भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह कार्यक्रम पुरोहित मुकेश पांडेय द्वारा कराया जायेगा़ इसके पूर्व भगवान महादेव की भव्य बारात निकाली जायेगी़ विवाह उपरांत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर शिवभक्त 777 सीढ़ी चढ़ कर पहाड़ की चोटी पर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे़ यह सिलसिला अगले दिन तक जारी रहेगा़ एक अनुमान के मुताबिक कोडरमा के अलावा हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और बिहार राज्य के सीमावर्ती जिला नवादा और गया से करीब एक लाख से अधिक शिव भक्त दो दिवसीय महोत्सव के दौरान ध्वजाधारी धाम पहुंचेंगे़

सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी महोत्सव पर नजर

महोत्सव के दौरान ध्वजााधारी धाम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पहाड़ परिसर से लेकर पहाड़ की चोटी तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी़ पहाड़ और आसपास के मंदिरों व प्रवेश द्वार पर स्थित दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि हर स्थिति पर आयोजन समिति और पुलिस नजर रख सके़ इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर महिला और पुरुष बल की तैनाती की जायेगी़

ब्रेक डांस, ड्रेगन झूला और मीना बाजार होगा आकर्षण

महोत्सव को लेकर पहाड़ की तलहटी पर सोमवार से ही रौनक छा गयी है़ यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन को लेकर ब्रेक डांस, ड्रेगन झूला सहित अन्य प्रकार का झूला और मीना बाजार लगाया जा रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा़ इसके अलावा विभिन्न प्रकार की मिठाई, चाट पकौड़े आदि की दुकानें लगाने की तैयारी की जा रही है़

महाशिवरात्रि में मनोकामनाएं पूर्ण होती है : मुख्य महंत

धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि देवों के देव महादेव को शिवरात्रि बेहद प्रिय है़ इस दिन जो भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. 26 फरवरी को दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन व रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन होगा़ अखंड हरिकीर्तन में विभिन्न गांवों के श्रद्धालु शामिल होंगे़ अगले दिन 27 फरवरी को पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा़

श्री राधा कृष्ण वार्षिकोत्सव का आयोजन 10 मार्च से

महंत सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि 10 मार्च से धाम परिसर में दो दिवसीय श्री राधाकृष्ण वार्षिकोत्सव सह नंदीश्वर भगवान, कर्दम ऋषि व श्री रामानंदाचार्य जी का वार्षिक महोत्सव होगा. वार्षिकोत्सव के पहले दिन 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन होगा, जबकि 11 मार्च को आरती, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व ब्राह्मण भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें