डोमचांच. नगर पंचायत क्षेत्र के शहीद चौक पर स्थित शहीद स्मारक के पास नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य को मंगलवार को रोक दिया गया. यही नहीं, वहां खड़ी की गयी दीवार को भी तोड़ दिया गया. बताया जाता है कि यहां हो रहे निर्माण कार्य से शहीद स्मारक के ढंक जाने की शिकायत सामने आ रही थी. शिकायत के बाद विधायक डॉ नीरज यादव ने मामले काे संज्ञान में लिया और निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई. इसके बाद खड़ी की गयी दीवार को तोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, शहीद स्मारक में दीवार की घेराबंदी की जा रही थी, जिससे नगर वासियों में नारजागी थी. लगातार इसका विरोध जताया जा रहा था. बताया जाता है कि शहीद स्मारक में दीवार से घेर कर नगर पंचायत द्वारा आई लव डोमचांच का प्वाइंट बनाया जा रहा था. इस मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि सुजीत मेहता ने विधायक डॉ नीरा यादव के समक्ष इस बात को रखा गया. विधायक डॉ नीरा यादव ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत इसे हटाने का आदेश दिया और दीवार को हटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है