23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया : बलरामपुर में ट्रक व एसयूवी में भिड़ंत, नौ बारातियों की गयी जान

तेज रफ्तार ट्रक और शादी के बाद बारातियों को झारखंड ले जा रहे एसयूवी (बोलेरो) की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें नौ बारातियों की मौत हो गयी

शादी के बाद बारातियों को लेकर लौट रहा था एसयूवी, तभी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

प्रतिनिधि, पुरुलिया

शुक्रवार को सुबह करीब 6:30 बजे राज्य के पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में तेज रफ्तार ट्रक और शादी के बाद बारातियों को झारखंड ले जा रहे एसयूवी (बोलेरो) की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें नौ बारातियों की मौत हो गयी. बलरामपुर थाने के प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने बताया कि हादसे में जान गंवानेवाले लोग एक विवाह समारोह से झारखंड लौट रहे थे.

ये लोग पुरुलिया के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदाबना गांव से एसयूवी में सवार होकर पड़ोसी राज्य झारखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलेटांड लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गयी. पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोग व आपातकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुटे और एसयूवी में सवार घायलों को निकाल कर नजदीकी बांसगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरो ने उन सबको मृत करार दिया. हादसे में दो सगे भाइयों की भी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों के नाम सपना महतो (30), शशांक महतो(35), बृहस्पति महतो(34), अजय महतो(35), विजय महतो (40), गुरुपद महतो (40) व कृष्णापद महतो (38) और चालक दीपक महतो (30) तथा चंद्रमोहन महतो (50) बताये हैं. घटना के बाद कुछ देर के लिए उक्त सड़क पर यातायात बाधित रहा.

शुभेंदु ने किया राज्य सरकार पर कटाक्ष : इस घटना को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया और लिखा : मृतक परिवार से मैं संवेदना जताता हूं एवं इस घटना के लिए राज्य प्रशासन को ही आरोपी बताता हूं, क्योंकि राज्य के पुलिस प्रशासन की मालिक मुख्यमंत्री हैं, जिनकी सड़क सुरक्षा में लापरवाही होने के चलते यह दुर्घटना हुई है.

स्थानीय निवासी बिदेश महतो ने बताया कि आये दिन इस स्थान पर हादसे होते रहते हैं. अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन को यहां यातायात नियंत्रित के ठोस उपाय करने चाहिए.

मृतक के परिवार के सदस्य हीरालाल महतो ने बताया कि विवाह कार्यक्रम होने के बाद बारातियों को लेकर एसयूवी झारखंड के नीमड़ी थाना क्षेत्र के तिलाईडांगा गांव लौट रहा था. लेकिन नामसोल के पास जानलेवा हादसा हो गया. उधर, महतो परिवार में शोक छा गया है. अनुरोध है कि सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel