कोडरमा. द रामेश्वर वैली स्कूल में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से विद्यार्थी संस्कार शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रभारी युवा भारत स्वामी विश्वदेव, स्वामी कौशलदेव, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रभारी योग प्रशिक्षक प्रदीप सुमन, योग प्रशिक्षिका सुषमा सुमन मौजूद थे. स्वामी विश्वदेव ने बच्चों को मुख्य आसन के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चों में बुद्धि का जल्दी विकास हो, उनकी लंबाई जल्दी बढ़े, इन्हे मानसिक तनाव कम हो और उनका स्वास्थ्य बढ़िया रहे. जिसमे ताड़ासान, हलासान, अनुलोम विलोम मुख्य रूप से बताये गये. वहीं स्वामी कौशलदेव ने अच्छा खान पान पर जोर देते हुए बच्चों को ताज़ी और हरी सब्जी खिलाने पर जोर दिया. योग और प्रणायाम के इस सत्र में स्वामी जी ने बच्चों से कई तरह के सवाल भी किये, जिसका बच्चो ने जवाब दिया. मौके पर निदेशक प्रवीण मोदी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान बच्चों में अभिषेक, राजनंदन, वीर, अर्श, अदिति, लवली, अनाया, रिकी, नमिश, निशिकेट, श्रिनिका, श्रेयांश, तेजस संग आदि ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षकों में अनिल, सुदय, अभिषेक, विकास, एकता, दिव्या, श्रुति, राजनंदिनी सहित कई शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

