झुमरीतिलैया़ शहर में पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से करीब ढाई लाख रुपये की सोने की चेन छिन लिया़ घटना को सीएच स्कूल रोड गौरी शंकर मोहल्ला में सुबह 7:30 बजे उस समय अंजाम दिया गया जब बुजुर्ग महिला मंदिर जा रही थी़ घटना को लेकर पीड़ित महिला 74 वर्षीय निर्मला देवी जैन (पति अजीत जैन) ने पुलिस को सूचना दी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ चेन छिनतई कर भागे बाइक सवार अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है़ जानकारी के अनुसार निर्मला देवी गुरुवार की सुबह पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थीं. अपराधियों ने उनको बाइक से घसीटते हुए सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने उन पर हमला भी किया, जिससे वो घायल हो गयीं.
सुरक्षा को लेकर पुलिस बरते गंभीरता
इधर, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने पीड़ित बुजुर्ग महिला निर्मला देवी जैन से शांति भवन स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की और हालचाल लिया़ पिंकी ने तिलैया थाना प्रभारी से बात कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी़ पिंकी ने कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है़ महिलाएं शहर में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. डर का माहौल है़ शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें इसके लिए पुलिस को गंभीर होने की जरूरत है़
महिला से चेन की छिनतई
झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक महिला से सोने की चेन छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की शाम पांच बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मुरली सिंह की पत्नी अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान बुलेट पर सवार दो युवक ने उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. एक ही दिन चेन छीनने का यह दूसरी घटना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है