झुमरीतिलैया. माहुरी वैश्य मंडल की बैठक श्री माहुरी भवन में हुई. इसमें मथुरासिनी महोत्सव पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर अरुण सेठ ने समाज के सदस्यों से संगठित होकर महोत्सव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. इस दौरान महिला समिति और नवयुवक समिति के नये पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. महिला समिति की अध्यक्ष रेणु बड़गवे ने अपनी कमेटी को घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष प्रीति बड़गवे, रीना कंदवे, जयंती सेठ, उपसचिव कल्याणी भदानी, सारिका कपसिमे, संगठन मंत्री साधना भदानी, सरिता कपसिमे, रानी कुमारी, अनु कपसिमे, कोषाध्यक्ष रश्मि एकघरा, धर्म संचार मंत्री अनुपमा ब्रहपुरिया व मीडिया प्रभारी अंकिता तर्वे को बनाया. वहीं नवयुवक समिति में उपाध्यक्ष हिमांशु सेठ, सागर भदानी, शुभम तर्वे, सह सचिव पीयूष कुमार लोहानी, हर्ष कुटरियार, संगठन मंत्री राहुल कुमार सेठ, सोनू पवनचौदह, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार व सोशल मीडिया प्रभारी सागर भदानी को बनाया गया. इस दौरान कृष्ण कुमार ब्रहपुरिया को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है